Puge game ka nya vision kb ayega

 


। साउथ कोरियन Krafton Inc की तरफ से बैटल रॉयल गेम्स PUBG Mobile की बदले नाम के साथ भारत में वापसी हो सकती है। PUBG Mobile को भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल कंपनी की तरफ से PUBG Mobile का नया पोस्टर जारी किया गया है। इस नये पोस्टर को Facebook और Youtube चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां गेम का नया नाम देखा जा सकता है। ऐसे में गेम को नये नाम के साथ जल्द भारत में रीलॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कहा गया था कि PUBG Mobile को भारत में नये नाम PUBG Mobile India के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। 

कंपनी ने पोस्ट की नई जॉब 

Live Mint की रिपोर्ट के मुताबिक PUBG Mobile को नये नाम से लॉन्चिंग के सवाल पर Krafton Inc की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि कंपनी लंबे वक्त से PUBG Mobile को भारत में लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। Krafton की तरफ से पिछले कुछ माह में LinkedIn पर कई जॉब पोस्ट की गई है। इसमें से हाल ही में एक जॉब पोस्ट गवर्नमेंट रिलेशनशिप मैनेजर की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस ( बांग्लादेश )