बहीखाता एवं लेखांकन में पांच अंतर लिखिए
बहीखाता एवं लिखा का ने पांच अंतर नियम है
बहीखाता
- इनका क्षेत्र सीमित है
- बहीखाता का कार्य स्वतंत्र है यह लेखांकन पर निर्भर नहीं रहता
- वही खाते का उपयोग यंत्रों के माध्यम से किया जाता है
- बहीखाता के कार्य के लिए विशेष योग्यता एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती
- या प्रतिदिन तिथि वार किया जाता है
लेखांकन
- इसका क्षेत्र व्यापक है
- लेखांकन का कार्य खाता पर निर्भर होता है
- लेखांकन का कार्य यंत्रों के माध्यम से नहीं किया जा सकता
- लेखांकन का कार्यवाही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास इस कार्य को करने की योग्यता व प्रशिक्षण प्राप्त कर ली हो
- यह अंतिम खाते लगते समय किया जाता है
- लेखांकन का कार्य प्राप्त परिणामों की व्याख्या करने के पश्चात समाप्त हो जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें